पटना: पुलिस को पटना के पॉश इलाके में वो मिला। जिसकी उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी। पुलिस को खबर मिली थी कि फ्लैट में शराब की बड़ी खेप है। इसके बाद पुलिस छापेमारी करने आई। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची और कमरे की तलाशी शुरू की तो, सभी के होश उड़ गए। वहां पर पुलिस […]
पटना: पुलिस को पटना के पॉश इलाके में वो मिला। जिसकी उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी। पुलिस को खबर मिली थी कि फ्लैट में शराब की बड़ी खेप है। इसके बाद पुलिस छापेमारी करने आई। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची और कमरे की तलाशी शुरू की तो, सभी के होश उड़ गए। वहां पर पुलिस को शराब के साथ नकली नोटों की गड्डी बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से लाखों नकली रुपये बरामद किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने एक नकली नोट छापने वाली मशीन भी बरामद की है।
घटना पटना के श्रीकृष्णपुरी के आनंदपुरी इलाके में राजाराम के फ्लैट में हुई। खबर है कि यहां पर कई दिनों से नकली नोट का धंधा चल रहा था। बताया जाता है कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस छापेमारी करने आई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे। पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो उसके पास से नकली नोटों की कई गड्डियां बरामद हुई। इसके साथ ही शराब की एक बड़ी खेप भी बरामद की गई है।
बता दें, पुलिस ने अपार्टमेंट से करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसमें 500, 200 और अन्य नोटों की एक गड्डी शामिल है। वहीं, इसके साथ एक केमिकल प्रिंटर, नकली नोट पेपर का एक पैकेट और एक प्रिंटिंग प्रेस भी बरामद किया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो कमरे में 6 लोग थे। पुलिस को देख स्वगु खिड़की तोड़कर भागने लगे। जिसमें एक आरोपी ने अपना पैर भी तोड़ दिया और घायल हो गया। इसलिए वह भाग नहीं सका। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी चार भागने में कामयाब रहे।