मुर्दे भी नहीं सुरक्षित, पोस्टमार्टम हाउस में होता था गंदा काम, राज खुलने पर उड़ गए होश

यूपी: मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला ऐसा भी सामने आया है जहां कोई जिंदा व्यक्ति नहीं बल्कि मुर्दे शामिल हैं। जी हां, यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यहां अगर किसी शव के पास जेवर निकल आता था तो उसे निकालकर नकली जेवर पहना दिया जाता था। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक महिला सिपाही की बहन की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ।

जेवरों का वीड‍ि‍यो वायरल

यूपी के हरदोई में 17 जून को पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही निक्की ने सीएमओ से शिकायत दर्ज कर कहा था कि उसकी बड़ी बहन की नौ अप्रैल को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसने आगे कहा कि बहन के शव से पोस्टमार्टम के दौरान कान की बाली और नाक से नथनी गायब थी। सीएमओ ने इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित कराई थी। इस कमेटी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से वार्ड ब्वॉय रूपेश पटेल और उसके एक साथी चतुर्थ श्रेणी कर्मी वाहिद को दोषी पाया है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों को हटाते हुए कंपनी को लिख दिया, लेकिन जब वार्ड ब्वॉय फंसा तो उसने सनसनीखेज राज से पर्दा उठा दिया। सीएमओ कार्यालय परिसर में ही स्थित आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस के अंदर रखे आर्टिफिशियल जेवरों का उसने सोशल मीडिया वीडियो बनाकर वायरल करते हुए कहा कि कोई जेवर यदि किसी मृतक के पास निकल आता तो उसे चोरी कर लेते हैं। अंगूठी या चेन और कान की बाली, नग, पायल आदि हादसे आदि में हुई मौत में मृतकों के पास से निकल आती हैं। इन जेवरों के स्थान पर नकली जेवर पहना दिए जाते और असली जेवर का हिस्सा बांट दिया जाता है।

ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले में वार्ड ब्वॉय के मुताबिक बंटवारे का खेल को बड़े ही ईमानदारी से निभाया जाता था। मृतकों के पास मौजूद उनके जेवर वाहिद उतारता था। परंतु बड़े जेवर जैसे चेन, अंगूठी, कुंडल, झाले आदि पोस्टमार्टम के कर्मचारी लेते थे। वार्ड ब्वॉय ने इस मामले में कहा कि कैमरे की फुटेज खंगाली जाए तो सारी सच्चाई बाहर आ जाएगी। इस घटना को लेकर सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि उन पर कार्रवाई हुई है, जो कर्मचारी इस मामले में दोषी मिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अभी और विस्तार से जांच-पड़ताल कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। दरअसल मामले का खुलासा तब हुआ जब आउटसोर्सिंग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महिला सिपाही की शिकायत पर जांच के बाद पकड़ा। इस दौरान पकड़े जाने पर उसने अंदर रखे नकली जेवर की फोटो और वीडियो के साथ पूरा राज खोल दिया। महिला सिपाही की बहन की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में होने वाला यह कुत्सित खेल उजागर हो गया।]

Also Read…

अरमान मलिक का खुला राज़, पायल नहीं बल्कि कोई और थी उनकी पहली पत्नी?

Tags

Deaddirty workinkhabarpostmortem housesafesecret was revealedshockedToday NewsUttrar Pradesh
विज्ञापन