नई दिल्ली: कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी डरावना है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति कब्रिस्तान में काम करता था और वहीं पर उसने अनेक महिलाओं के शवों के साथ गलत काम किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स पाकिस्तान के सरगोधा क्षेत्र का निवासी है। आरोपी की पहचान रियाज के रूप में हुई है। आरोपी काम की तलाश में कराची गया और वहां उसकी मुलाकात बजीरा नाम के व्यक्ति से हुई जो कब्रिस्तान में काम करता था। बता दें कि बजीरा खुद भी खुदाई और कब्रिस्तान की देखभाल का काम करता था, उसी ने कब्रिस्तान में असंवेदनशील कार्यों के लिए रियाज को उकसाया। इसके बाद आरोपी पुलिस के सामने रियाज ने अपने इन अपराधों का स्वीकार किया, जिससे समाज में हड़कंप मच गया।
पूछताछ में रियाज ने बताया कि मुख्य आरोपी बजीरा की मौत के बाद भी वह इस घिनौंने काम को अंजाम देता रहा। इस घटना में जब रियाज ने एक कब्र में घुसकर एक शव के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, तो उसे अद्भुत और भयावह चीजों का सामना करना पड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया जब वह मृत महिला के शव के साथ गलत काम कर रहा था, तब उसे महिला के दांतों और आँखों से अजीब सी चमक दिखाई दी। इस घटना के बाद वह काफी डर गया और बदहवास हालत में वहां से भाग गया। आसपास के लोग भी आरोपी की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ा। भीड़ में इतना गुस्सा था कि उसे जान से मारने की नौबत तक आ गई थी, लेकिन पुलिस समय रहते मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया।
इस मामले में जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से ज पूछताछ की तो उसने बताया कि इस घिनौंने काम को अंजाम देने में उनको एक खास कपड़े से पता चलता था कि वह लाश महिला की है। समाज में आरोपी रियाज के खुलासे के बाद गहरी चिंता और गुस्से की लहर दौड़ गई। आरोपी के कबूलनामे से इस बात का पता चला कि वह अब तक लगभग 48 महिलाओं के शवों के साथ रेप कर चुका है। इस घटना के बावजूद, कई सालों से इस मामले में कोई स्पष्ट न्यायिक परिणाम सामने नहीं आया है, जिससे पीड़ित परिवारों और समाज में नाराजगी और गहरा दर्द है। दस वर्षों के बाद भी इस मामले पर कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Also Read…
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…