लखनऊ : शादी का रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका होता है. लेकिन क्या हो अगर आपको अपनी शादी के दिन पता चले कि आपसे जिसकी शादी होने वाली है उसने जो पहचान बताई थी वो झूठी है? इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आ रहा है. जहां मंडप में […]
लखनऊ : शादी का रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका होता है. लेकिन क्या हो अगर आपको अपनी शादी के दिन पता चले कि आपसे जिसकी शादी होने वाली है उसने जो पहचान बताई थी वो झूठी है? इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आ रहा है. जहां मंडप में पहुँचने के बाद दुल्हन को दूल्हे का सच पता चला जिसके बाद दूल्हे राजा को मंडप से सीधे हवालात की हवा खानी पड़ी. आइए बताते हैं क्या था दूल्हे का सच.
दरअसल दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उन्हें फर्ज़ीवाड़े में रखकर दूल्हा पक्ष शादी के जाल में फंसाना चाहता था. जहां शादी तय करते समय बताया गया था कि लड़का रेलवे में नौकरी करता है लेकिन ऐसा नहीं था. इसके आधार पर उन्होंने 20 लाख रुपए दहेज़ की मांग की थी जिसे दुल्हन पक्ष ने पूरा भी किया था. इसके बाद जब दुल्हन पक्ष को दूल्हे की नौकरी के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. दूल्हे से नाराज़ दुल्हन बारातियों को खुद हवालात लेकर गई. जानकारी के अनुसार एटा के रहने वाले युवक निर्मल की शादी छिबरामऊ की लड़की के साथ होनी थी. लेकिन जयमाला कार्यक्रम के दौरान ही दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया.
मामला बीते शुक्रवार का है जब रामा पैलेस गेस्ट हाउस में शादी का आयोजन किया गया था. इसी दौरान जब जयमाला हुई तो दुल्हन को दूल्हे की सच्चाई का पता चला. सच्चाई जानते ही दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया और लड़की पक्ष ने धोखाधड़ी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई. जहां बारात खाने आए सभी बारातियों को हवालात की हवा खानी पड़ी. दूसरी ओर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि उन्होंने लड़के पक्ष को 20 लाख रुपए दहेज़ में दिए थे जो उन्हें वापिस चाहिए. दहेज़ लेने के मामले में भी दोनों पक्षों की जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव