कौशांबी/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रेप पीड़िता की हत्या के आरोपियों से आज पुलिस की मुठभेड़ हुई। कछारी इलाके में लगभग एक घंटे तक पुलिस और हत्या के आरोपियों के बीच मुठभेड़ चली। इस दौरान खुद को पुलिस से घिरता देख हत्या आरोपियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग शुरू की और इस क्रम में घटना के मुख्य आरोपी अशोक कुमार के दोनों पैरों में तीन गोली लगी। पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन पहले महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में 20 साल की युवती की धारदार हथियार से काटकर उसी के पड़ोसियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना महेवाघाट में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज था। हत्या में शामिल अभियुक्तों की रामनगर कछार में छिपे होने की सूचना पर एसओजी और छह थानों की पुलिस इलाके में लगातर कॉम्बिंग कर रही थी। कॉम्बिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस का आमना-सामना हुआ।
हत्या के आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त अशोक कुमार है, जिसको तीन गोलियां लगीं हैं। पुलिस ने बताया कि इसका एक सहयोगी गुलाब भी गिरफ्तार हुआ है। दोनों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने बताया कि इनके कुछ अन्य सहयोगी अभी फरार हैं, जिनके लिए कॉम्बिंग चल रही है।
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…
नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर…
पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।…
शुरूआती गिनती में पिछड़ने के बाद दीपक पटेल ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने समाजवादी…