खाली जेब! मगर देनी थी बर्थडे पार्टी….फिर कर दी ऐसी हरकत

लखनऊ: पैसे की भूख इंसान को अंधा कर देती है। इस बात का अंदाज़ा ऐसे लगाया जा सकता है कि हर रोज़ हमें पैसों के लिए लूटपाट,चोरी, क़त्ल और रंगदारी की खबरें देखने को मिल जाती है। ज़रा-ज़रा से पैसों के लिए लोग जुर्म करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। इसी तरह आज के […]

Advertisement
खाली जेब! मगर देनी थी बर्थडे पार्टी….फिर कर दी ऐसी हरकत

Amisha Singh

  • June 5, 2023 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: पैसे की भूख इंसान को अंधा कर देती है। इस बात का अंदाज़ा ऐसे लगाया जा सकता है कि हर रोज़ हमें पैसों के लिए लूटपाट,चोरी, क़त्ल और रंगदारी की खबरें देखने को मिल जाती है। ज़रा-ज़रा से पैसों के लिए लोग जुर्म करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। इसी तरह आज के ज़माने में बर्थडे पार्टी का चलन हमारे समाज में इस कदर हावी हो गया है कि लोगों को अपराध करने में शर्म नहीं आती।

 

ताजा मामला लखनऊ का है। जब तीन युवा दोस्त जन्मदिन की पार्टी करने के लिए लूट की योजना बनाते हैं। इतना ही नहीं प्लान के मुताबिक वे जेवर लूटने भी आ गए। लेकिन लूटपाट करने में उनका दिल नहीं माना और हिम्मत नहीं हुई तो वह लौट आए। फिलहाल, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। DCP ने मीडिया को पूरे मामले में जानकारी दी।

 

➨सुनार की दुकान में चोरी करने की योजना

DCP नॉर्थ क्राइम के अनुसार, पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में घुसने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि तीनों दोस्त दो बार ज्वेलरी की दुकान में घुसे और लूट की कोशिश की। लेकिन दोनों हाथ डर के मारे खाली रह गए। रविवार को तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब तीनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इन तीनों ने अपने दोस्तों के लिए बर्थडे पार्टी देने का प्लान बनाया था। क्योंकि उनके पास पार्टी के लिए पैसे नहीं थे और उनकी जेब खाली थी।

 

 

➨ 18 जून का है बर्थडे

पुलिस के मुताबिक 18 जून को आरोपी किशोर का जन्मदिन है। किशोर ने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी देने का वादा किया था। पैसे नहीं होने पर उसने और उसके दोस्तों ने यह योजना बनाई। 24 मई को वह अजीजनगर में एक ज्वेलरी शॉप में घुस गया। हालांकि, आखिरी समय में वे सभी चोरी की हिम्मत नहीं जुटा पाए और बिना किसी वारदात के लौट आए। इसके बाद 30 मई को एक ज्वेलरी स्टोर पर वापिस घुसे लेकिन वहां भी वह हिम्मत नहीं जुटा सके और पकड़ लिए गए। फिलहाल तीनों आरोपी घर में पुलिस में नजरबंद हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement