जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर बेटी पैदा होने पर उसे मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. पड़ोसियों ने नवजात के शव को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे लिया. इस मामले की जानकारी के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, दिल दहला देने वाला मामला बांसवाड़ा के पृथ्वीगंज इलाके का है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि सोमवार को नवजात का शव पृथ्वीगंज के पास सरकारी स्कूल के पीछे पड़े होने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव व घटनासथल की छानबीन की. जांच में पता चला कि शव नवजात कन्या था. इस मामले में दिल दहला देने वाली बात यह है कि शव बरामदगी से कुछ घंटों पहले ही उसका जन्म हुआ था. उसे समीप ही स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल से फेंके जाने का शक जाहिर किया जा रहा है.
मकान की तीसरी मंजिल की छत पर खून के कुछ धब्बे भी मिले हैं. इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को किसने अंजाम दिया है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…