उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रिश्तों को शर्मसार करने वाले एक मामले में अदालत ने महज 14 दिनों के अंदर सजा सुनाई है. दरअसल, अमरोहा जिले में एक पिता द्वारा अपनी बेटी से बलात्कार कर उसे गर्भवती करने के मामले में रेप के आरोपी पिता को कोर्ट ने 14 दिन के अंदर उम्र कैद की सजा दी है. साथ ही इस मामले में अदालत ने दोषी पर 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बताते चलें, पीड़िता सात महीने की गर्भवती है. जुर्माने की आधी धनराशि पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं. इस शर्मसार घटना में दोषी पिता को जेल में भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि पिता ने अपनी बेटी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता 50 वर्षीय व्यक्ति है जो ईट-भट्ठा पर मजदूरी करता था. इस मामले में नाबालिग बेटी की शिकायत पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया था. नाबालिग पीड़िता की तहरीर के आधार पर जब भी उसके परिवारवाले घर से बाहर होते थे, तभी आरोपी पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था. किसी को इस बात की जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था. इसी दौरान किशोरी गर्भवती हो गई.
बता दें, 11 जून को किशोरी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया. जिसमें हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ कि पीड़िता सात महीने की गर्भवती पाई गई. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई के बाद जनपद न्यायलय ने दुष्कर्मी कलयुगी बाप को उम्र कैद के साथ ही अर्थ दंड भी सुनाया. जिसके चलते महज 14 दिन के भीतर एक नाबालिग बेटी को इंसाफ मिला.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…