पटना. बिहार के वैशाली में दहेज के लालची ससुरालवालों ने अपनी बहू को जिंदा जला कर मार डाला. रिश्तों व इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना वैशाली के पोखरा मोहल्ले की है. आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसी हुई विवाहिता को इलाज के लिए राजधानी पटना अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. मृतका की पहचान वैशाली जिला के जौहरी बाजार निवासी बच्चा सिंह की बेटी प्रीति कुमारी के तौर पर हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2015 में प्रीति कुमारी की शादी संजीव कुमार उर्फ फनफन सिंह के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से उसे और ज्यादा दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नहीं, आरोप है कि दहेज लोभियों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर प्रीति को जिंदा जला दिया. मृतका की तीन साल की एक लड़की है. घटना को लेकर मृतका के बड़े भाई बबलू सिंह ने उसके पति और ससुरालवालों पर दहेज को लेकर प्रीति को जिंदा जलाए जाने का आरोप लगाया है. बबलू सिंह ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. वारदात के बाद से आरोपी ससुरालवाले फरार बताये जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिजनों के द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…