नई दिल्ली: साउथ दिल्ली जिला की साइबर थाना पुलिस ने महिला बैंक कर्मी को अश्लील वीडियो व अश्लील मेसेज भेजने के आरोप में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एयर इंडिया का रिटायर्ड इंजीनियर बताया जा रहा है. आरोप है कि बुजुर्ग आरोपी ने रिटायरमेंट से मिली रकम को जमा करने के नाम पर सरकारी बैंक में काम करने वाली एक युवती से दोस्ती की थी और फिर उसे अश्लील वीडियो, फोटो व मेसेज भेजने लगा. बता दें, आरोपी के फोन में 300 अश्लील वीडियो मिले हैं।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके फोन की छानबीन में जुटी है। आरोपी बुजुर्ग जांच के लिए पुलिस को अपने फोन का पासवर्ड नहीं बता रहा था। अदालत में उसने पासवर्ड बताया, जिसके बाद उसके फोन की जांच की गई तो उसमें से कई अश्लील वीडियो व फोटोज बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि 24 साल की युवती साउथ दिल्ली में रहती है और साउथ दिल्ली में ही स्थित एक सरकारी बैंक में काम करती है। आरोपी 60 वर्षीय पीसी डोगरा पिछले दिनों बैंक गया था, जहां उसकी मुलाकात उस युवती से हुई थी। युवती ने आरोपी बुजुर्ग को बैंक में निवेश करने की कई योजनाएं बताईं। इसी बातचीत के दौरान आरोपी बुजुर्ग ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया।
युवती का फोन नंबर मिलने के बाद आरोपी ने युवती को अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। फिर युवती को वह अश्लील वीडियो भी भेजने लगा। युवती के समझाने पर भी वह नहीं माना। इसके बाद युवती ने परेशान होकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। बताया जा रहा है कि आरोपी का करीब एक महीने पहले ही तलाक हुआ है।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…