Advertisement
  • होम
  • Crime
  • कोलकाता बंदरगाह पर कबाड़ के डब्बे में मिले 200 करोड़ के ड्रग्स

कोलकाता बंदरगाह पर कबाड़ के डब्बे में मिले 200 करोड़ के ड्रग्स

कोलकाता. पिछले एक साल के अंदर ड्राई स्टेट गुजरात ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा का केंद्र बन गया है. गुजरात की एजेंसियां ​​एक-एक कर ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कस रही है, इसी कड़ी में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, कोलकाता बंदरगाह पर डीआरआई के साथ किए गए एक मेगा सर्च ऑपरेशन में […]

Advertisement
  • September 9, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. पिछले एक साल के अंदर ड्राई स्टेट गुजरात ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा का केंद्र बन गया है. गुजरात की एजेंसियां ​​एक-एक कर ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कस रही है, इसी कड़ी में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, कोलकाता बंदरगाह पर डीआरआई के साथ किए गए एक मेगा सर्च ऑपरेशन में कबाड़ के एक कंटेनर में 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है, बता दें यह कंटेनर फरवरी के महीने में दुबई से कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था. गुजरात एटीएस को मिली जानकारी के आधार पर मलबे से 40 किलो ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कुल लागत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

इस संबंध में डीजीपी आशीष भाटिया ने कोलकाता से 200 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं की जब्ती को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि गुजरात एटीएस ने ‘ऑपरेशन गियर बॉक्स’ के नाम से कार्रवाई की है, वहीं सेंचुरी नाम के एक कंटेनर में सफेद निशान वाले 12 गियर बॉक्स मिले थे, जिसमें से 72 पैकेट दवाओं के मिले हैं.

 

Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ

Tags

Advertisement