पटना. बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक साथ दो लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने का ये मामला पटना के गौरीचक इलाके का बताया जा रहा है जहां पर गोली लगे दो युवकों का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. इस मामले का पता चलते ही आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बताते चलें, दोनों युवकों के सिर में गोली के निशान भी हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ अपराधियों द्वारा दोनों की कहीं और हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया होगा. इस मामले में किन कारणों से दोनों युवकों की हत्या की गई, यह अब तक साफ नहीं हो सका है. पुलिस मामले में मृतकों की पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है. मृतकों की पहचान के बाद ही हत्या के कारण साफ हो सकेंगे. घटना के बारे में पूछे जाने पर आस-पास के लोग भी अज्ञात अपराधियों द्वारा दोनों की कहीं और हत्या कर शव को बधार में फेंक दिए जाने की आशंका जता रहे है.
मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले में हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया है. एक साथ दो युवकों के गोली लग शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और आस-पास वारदात के स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।