नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर लकड़ी माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी पर भी अत्याचार करने से पहले जरा भी नहीं सोच रहे हैं। लकड़ी माफिया के द्वारा हरदोई जिले में बागों को काटा जा रहा […]
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर लकड़ी माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह किसी पर भी अत्याचार करने से पहले जरा भी नहीं सोच रहे हैं। लकड़ी माफिया के द्वारा हरदोई जिले में बागों को काटा जा रहा है। छह लोग पेड़ों के काटे जाने का जायजा लेने के लिए बाग में पहुंचे हुए थे। इसी बीच लकड़ी माफिया और मौके पर पहुंचे लोगों में इस मुद्दे को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई की आरोपियों ने एक शख्स को जमकर पीटा और उसे चप्पल की माला पहनाई।
जानकारी के अनुसार यह मामला हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के सिकरोहरी का है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि लकड़ी माफिया ने एक युवक की पिटाई की। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें लोग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पेड़ों की कटाई जब हम परमिट बनवाकर कर रहे हैं तो तुम यहां क्या करने आए हो। इसके बाद उन्होंने फिर से कटाई शुरू कर दी, जिस पर एक शक्स ने उनको रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने गमछे से चप्पलों की माला बनाकर शख्स को पहना दी और उसके बाद उसकी पिटाई कर दी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पेड़ों के काटे जाने का जायजा लेने के लिए छह लोग बाग में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान लकड़ी माफिया और मौके पर पहुंचे लोगों के बीच कहा सुनी होने लगी। छह लोगों में से पांच लोग झगड़ा बढ़ता देख वहां से भाग निकले। उनमें से एक को बाग में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार लकड़ी के लिए टड़ियावां थाना क्षेत्र में पेड़ों का काटा जाना आम बात है। पेड़ों पर विभागीय मिली भगत के चलते आरा चलाया जाता है। विभागीय मिली भगत के चलते कुछ पेड़ों के काटने का परमिट बनवाकर पूरा बाग का बाग उजाड़ दिया जाता है। ऐसे में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद है, यह घटना भी उसी का नतीजा है। इस मामले में हरदोई के हरियावां के सीओ संतोष सिंह का कहना है कि ग्राम सभा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में क्षेत्रीय पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारी खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
Also Read…
सपाट शुरुआत के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, निफ्टी 23600 के पार
मुकेश अंबानी का बजा डंका, बिजनेस फॉर्च्यून लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय