दोनों पत्नियों ने मिलकर ली पति की जान! शूटर भी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के एक कर्मचारी संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों बीवियों ने मिलकर मौत की खौफनाक साजिश रची थी. मर्डर के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने इस साजिश को सुलझाते हुए डीटीसी […]

Advertisement
दोनों पत्नियों ने मिलकर ली पति की जान! शूटर भी गिरफ्तार

Amisha Singh

  • July 16, 2022 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के एक कर्मचारी संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों बीवियों ने मिलकर मौत की खौफनाक साजिश रची थी. मर्डर के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने इस साजिश को सुलझाते हुए डीटीसी कर्मचारी की पत्नी, पूर्व पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले में पुलिस ने फरार शूटर पर भी काबू कर लिया है. आरोपियों की पहचान डीटीसी कर्मचारी की पहली पत्नी गीता (54), दूसरी पत्नी गीता उर्फ ​​नजमा (28) , उसकी बेटी कोमल (21) और शूटर नयूम के तौर पर हुई है. बता दें कि डीटीसी के 45 वर्षीय कर्मचारी की 6 जुलाई को साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

15 लाख रुपये में हायर किया शूटर

डीटीसी कर्मचारी की हत्या में उसकी दूसरी पत्नी नजमा ने अपने चचेरे भाई इकबाल से मदद ली थी और वारदात के लिए शार्प शूटर को खोजने का काम उसी को सौंपा गया था. वरीय पुलिस ने बताया कि इकबाल ने नयूम नाम के शूटर को हायर किया था, जिसे डीटीसी कर्मचारी को जान से मारने के लिए 15 लाख रुपये दिए गए थे.

एक डिलीट तस्वीर ने खोला राज

DCP ईशा पांडे ने इस बारे में बताया कि दूसरी पत्नी नजमा के फोन से एक डिलीट की गई तस्वीर बरामद हुई और इसी तस्वीर ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया था। जांच करने पर पता चला, कि यह फोटो मृतक संजीव की बाइक की फोटो थी। पुलिस को शक होने के बाद कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में नजमा ने खुलासा किया कि उसके पति संजीव कुमार की यह दूसरी शादी है. संजीव की पहली पत्नी गीता अपने तीन बच्चों (कोमल सहित) के साथ साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी में रहती है.

झारखंड से शूटर किया गया गिरफ्तार

बता दें इस मामले के आरोपी नय्यूम को भी पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों पत्नियों ने खुलासा किया कि संजीव कुमार ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया और इसलिए उन्होंने एक साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारने और उसकी संपत्ति को आपस में बांटने की साजिश रच डाली।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement