Crime

Divya Pahuja Murder Case: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में नया खुलासा, अभिजीत ने बताई कत्ल की वजह

नई दिल्लीः गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja Murder Case) की हत्या में एक नया खुलासा हुआ है. दरअसल, आरोपी अभिजीत सिंह ने हत्या के बाद दिव्या के शव के साथ लगभग छह घंटे बिताए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिजीत और दिव्या के बीच 2 जनवरी को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने नशे की हालत में अवैध पिस्तौल से उसके सिर में गोली मार दी. इसके बाद उसने शव के साथ होटल के उसी कमरे में करीब 6 घंटे बिताए.

अभिजीत ने बताई हत्या की वजह

अभिजित ने दिव्या का कत्ल अपने ही सिटी पॉइंट होटल में किया. होटल के कमरा नंबर 111 में दिव्या ठहरी थी. पुलिस की पूछताछ में अभिजीत ने बताया कि दिव्या (Divya Pahuja Murder Case) के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं और वह उसे ब्लैकमेल करने के साथ-साथ उससे पैसे भी वसूल रही थी. अभिजीत ने बताया कि उसने दिव्या से उन तस्वीरों को मोबाइल से डिलीट करने को कहा और उसके सेल फोन का पासवर्ड मांगा. लेकिन दिव्या ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस हुई और गुस्से में अभिजीत ने दिव्या पर गोली चला दी.

5 दिन की रिमांड पर अभिजीत

गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस को अभिजीत और उसके दो सहयोगियों- ओम प्रकाश और हेमराज की पांच दिन की रिमांड मिली है. पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश और हेमराज सिटी प्वाइंट होटल में काम करते थे. पुलिस उपायुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर अभिजीत और दिव्या के बीच बहस हुई, जिसके बाद अभिजीत ने दिव्या के सिर में गोली मार दी. उसके बाद अभिजीत ओम प्रकाश और हेमराज की मदद से दिव्या के शव को खींचकर बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में ले गया.

उन्होंने बताया कि दिव्या के शव को लेकर अभिजीत ने करीब 1.5 किमी तक गाड़ी चलाई. इसके बाद उसने कार की चाबियां बलराज और रवि बंगा नाम के अपने साथियों को दे दी. ये दोनों शव को ठिकाने लगाने के लिए कार को पंजाब की ओर ले गए. संदेह है कि आरोपियों ने दिव्या की लाश को पंजाब में ही कहीं फेंक दिया गया है क्योंकि बाद में जब पुलिस ने बरामद हुई बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी खोली तो उसमें दिव्या का शव नहीं मिला.

दो बार होटल गई पुलिस

पुलिन ने बताया कि 2 जनवरी को शाम के लगभग 5 बजे की अभिजीत ने दिव्या (Divya Pahuja Murder Case) की हत्या की. इसके बाद रात करीब 11 बजे उसने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए ओम प्रकाश और हेमराज से मदद मांगी. इस बीच शक होने पर होटल के रिसेप्शन डेस्क पर मौजूद एक व्यक्ति ने रात 9 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा नंबर 114 की जांच की, जो अभिजीत के नाम पर बुक किया गया था. इसमें कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस वापस चली गई. लेकिन दिव्या की बहन नैना से कुछ जानकारी मिलने के बाद पुलिस वापस रात 11 बजे के होटल गई. इस बार पुलिस ने कमरा नंबर 111 की तलाशी ली, जिसमें उन्हें दिव्या के खून के धब्बे और अन्य वस्तुएं मिलीं.

ऐसे दिव्या से मिला अभिजीत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभिजीत के कुछ आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं. अभिजीत के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का एक मामला गुरुग्राम के सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुज्जर के जरिए दिव्या अभिजीत के संपर्क में आई थी. गुज्जर ने अभिजीत से अपने बच्चों की शिक्षा में सहायता करने के लिए कहा था. इसी दौरान अभिजीत दिव्या के संपर्क में आया.

मुख्य आरोपी थी दिव्या

मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर मामले की मुख्य आरोपी थी. बता दें कि संदीप 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. बाद में संदीप की हत्या के सिलसिले में दिव्या को जेल जाना पड़ा था. सात वर्ष जेल में रहने के बाद वह जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी. संदीप गाड़ौली की हत्या के केस में मुंबई पुलिस ने दिव्या के साथ उसकी मां और गुरुग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी.


ALSO READ:

Manisha Singh

Recent Posts

अब मध्य प्रदेश में भी लगेगा यूपी की तरह जनता दरबार, योगी की तरह CM मोहन सीधे सुनेंगे फरियाद

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…

2 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ बड़ा रिकॉर्ड, भूटान की कुल आबादी से ज्यादा दर्शक रहे स्टेडियम में

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…

2 hours ago

प्रियंका गांधी के अपमान छोटी-मोटी बात! इस कांग्रेस सांसद का बयान सुनकर भड़क जाएंगे राहुल

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…

2 hours ago

झील की बर्फ फटी और धंस गए 4 लोग, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह!

अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…

2 hours ago

योगी की राह पर चला ये CM, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, जहांगीरपुर का जगदीशपुर किया

मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…

2 hours ago

बाबर आजम का शानदार प्रदर्शन, एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका टीम को किया मुश्किल में!

South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…

2 hours ago