Advertisement
  • होम
  • Crime
  • राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर कोच अटेंडेट से विवाद,सेवानिवृत कर्मी ने की गोलीबाजी

राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर कोच अटेंडेट से विवाद,सेवानिवृत कर्मी ने की गोलीबाजी

नई दिल्ली : जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग के कुछ महीने बाद एक और ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हालांकि, इस घटना में किसी भी शख्स को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। झारखंड के धनबाद में गुरुवार रात सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अंदर गोलीबाजी हुई।बता दें फायरिंग का कारण कोच अटेंडेंट के […]

Advertisement
राजधानी एक्सप्रेस में सीट को लेकर कोच अटेंडेट से विवाद,सेवानिवृत कर्मी ने की गोलीबाजी
  • October 13, 2023 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग के कुछ महीने बाद एक और ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हालांकि, इस घटना में किसी भी शख्स को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। झारखंड के धनबाद में गुरुवार रात सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अंदर गोलीबाजी हुई।बता दें फायरिंग का कारण कोच अटेंडेंट के साथ सीट को लेकर विवाद बताया जा रहा है । विवाद के बाद 41 वर्षीय एक शख्स ने गोलीबाजी की। इस घटना की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अधिकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद डिवीजन अंतर्गत आने वाले धनबाद और गोमो स्टेशनों के बीच कोच संख्या बी-7 में गुरुवार रात करीब 9:45 बजे घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया कि आरोपी सेना सेवानिवृत कर्मी है। वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि “हरविंदर सिंह के रूप में पहचाने गए शख्स से पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी इस दौरान नशे में लग रहा था।

बहस के दौरान चला दी गोली

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरविंदर सिंह के पास हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का टिकट था, लेकिन वह गुरुवार की शाम को धनबाद रेलवे स्टेशन पर गलती से सियालदह-नई दिल्ली राजधानी  एक्सप्रेस में चढ़ गए। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के बाद सीट को लेकर सिंह की कोच अटेंडेंट से बहस हो गई और बहस के बीच उन्हें गुस्सा आ गया और अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी।

रिवॉल्वर को किया गया जब्त

बता दें इस दौरन उसने अपनी रिवॉल्वर से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि आरपीएफ के जवानों ने आरोपी की तुरंत रिवॉल्वर जब्त कर ली और कोडरमा रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया । बता दें,कि कुछ महीनों पहले जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में एक कांस्टेबल ने ASI और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ALSO READ

नपुंसक बना सकती है सिगरेट की लत हो जाए सावधान नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

 

Advertisement