Advertisement

“श्रद्धा के 35 टुकड़े.. तेरे 70 होंगे”, लिव-इन पार्टनर ने दी गर्लफ्रेंड को धमकी

मुंबई. श्रद्धा हत्याकांड अब भी चर्चा में है, वहीं, अब महाराष्ट्र से एक इससे भी मिलता-जुलता मामला सामने आया है जहाँ लिव-इन पार्टनर ने अपनी गर्लफ्रेंड को श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दे दी है. दरअसल, धुले की रहने वाली पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले की शिकायत […]

Advertisement
“श्रद्धा के 35 टुकड़े.. तेरे 70 होंगे”, लिव-इन पार्टनर ने दी गर्लफ्रेंड को धमकी
  • December 2, 2022 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. श्रद्धा हत्याकांड अब भी चर्चा में है, वहीं, अब महाराष्ट्र से एक इससे भी मिलता-जुलता मामला सामने आया है जहाँ लिव-इन पार्टनर ने अपनी गर्लफ्रेंड को श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दे दी है. दरअसल, धुले की रहने वाली पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. इस मामले की शिकायत में लड़की ने कहा है कि उसके साथ मारपीट की गई और फिर युवक ने उसके 70 टुकड़े कर देने की भी धमकी दे दी.

“तेरे 70 टुकड़े करूँगा”

इस मामले की शिकायत में धुले की लड़की ने कहा कि उसके पार्टनर ने उसे धमकी देते हुए कहा है कि दिल्ली में आफ़ताब ने श्रद्धा वाल्कर के 35 टुकड़े किए, अब अगर तुम मेरे खिलाफ गई तो मैं तुम्हारे 70 टुकड़े कर दूंगा. बुधवार की रात पुलिस के पास लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें उसने कहा है कि अरशद सलीम मलिक नाम का युवक उसके साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था और उसने 29 नवंबर को उसके ससथ मारपीट की और फिर 70 टुकड़े करने की धमकी दी. युवती ने बताया कि वह जुलाई 2021 से साथ रह रहे हैं. लड़की ने बताया कि उसकी शादी 4 अप्रैल 2016 को हुई थी और फिर साल 2017 में उसने बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद 2019 में एक सड़क दुर्घटना में पति की मौत हो गई था और तभी वो एक एकेडमी के हर्षल माली नाम के युवक से मिली थी, उसी के साथ वो जुलाई 2021 से रह रही थी.

श्रद्धा हत्याकांड केस में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि मुख्य आरोपी आफताब ने अपने नार्को टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट में लगभग सभी सवालों के जवाब एक जैसे ही दिए हैं. दरअसल आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इसलिए करवाया गया था ताकि ये पता चल पाए कि आफ़ताब ने नार्को टेस्ट के दौरान जो जवाब दिए हैं वही जवाब वो पूरे होश में पोस्ट नार्को टेस्ट में भी देगा या नहीं, आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट पूरी तरह से सफल रहा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?

Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स

Advertisement