नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो चुरा लिया, जिसके बाद उसने वह वीडियो अपने आशिक को फॉरवर्ड कर दिया. जिसके बाद में छोटी बहन ने अपने आशिक़ संग मिलकर अपनी बड़ी बहन को ब्लैकमेल कर उससे 20 हजार रुपए की मांग की। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन के पकड़े जाने के बाद इस मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. खबरों के मुताबिक शाहदरा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ देव (19) और उसकी प्रेमिका के रूप में की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शख्स के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
उधर, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान शुरू की, जिसमें जांच के बाद शाहदरा में ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता की छोटी बहन का प्रेमी है। अश्लील वीडियो कथित तौर पर पीड़िता की छोटी बहन ने उसे दिया था। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी छोटी बहन को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू की।
बहन को रास्ते से हटाने के लिए बनाया प्लान
इस मामले में जब पुलिस ने छोटी बहन से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि उसकी बड़ी बहन एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है. कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन का सेल फोन चेक कर रही थी. उसी दौरान उसे अपनी बहन का एक अश्लील/ प्राइवेट किस्म का वीडियो मिला, जिसे उसने अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर कर ले लिया। बाद में छोटी बहन ने वो वीडियो अपने प्रेमी को दे दिया गया। इस दौरान आरोपी बहन और उसका प्रेमी पीड़िता से रंगदारी की योजना बना रहे थे, साथ ही लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन को उसका प्रेमी रास नहीं आता था, इसलिए दोनों ने मिलकर पैसे देने के लिए पीड़िता को ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठने का प्लान बनाया जिसमें वो नाकाम साबित हुए.
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…