नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपनी बड़ी बहन को सबक सिखाने के लिए उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो चुरा लिया, जिसके बाद उसने वह वीडियो अपने आशिक को फॉरवर्ड कर दिया. जिसके बाद में छोटी बहन ने अपने आशिक़ संग मिलकर अपनी बड़ी बहन को ब्लैकमेल कर उससे 20 हजार रुपए की मांग की। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन के पकड़े जाने के बाद इस मामले में हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. खबरों के मुताबिक शाहदरा पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान देवराज उर्फ देव (19) और उसकी प्रेमिका के रूप में की है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शख्स के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
उधर, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान शुरू की, जिसमें जांच के बाद शाहदरा में ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पीड़िता की छोटी बहन का प्रेमी है। अश्लील वीडियो कथित तौर पर पीड़िता की छोटी बहन ने उसे दिया था। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी छोटी बहन को भी हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू की।
बहन को रास्ते से हटाने के लिए बनाया प्लान
इस मामले में जब पुलिस ने छोटी बहन से पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि उसकी बड़ी बहन एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है. कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन का सेल फोन चेक कर रही थी. उसी दौरान उसे अपनी बहन का एक अश्लील/ प्राइवेट किस्म का वीडियो मिला, जिसे उसने अपने मोबाइल फोन में ट्रांसफर कर ले लिया। बाद में छोटी बहन ने वो वीडियो अपने प्रेमी को दे दिया गया। इस दौरान आरोपी बहन और उसका प्रेमी पीड़िता से रंगदारी की योजना बना रहे थे, साथ ही लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन को उसका प्रेमी रास नहीं आता था, इसलिए दोनों ने मिलकर पैसे देने के लिए पीड़िता को ब्लैकमेल किया और पैसे ऐंठने का प्लान बनाया जिसमें वो नाकाम साबित हुए.
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…