नई दिल्ली : दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल के जश्न के बीच स्कूटी सवार लड़की की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. यहां सड़क पर पहले कार सवार लड़कों ने लड़की को टक्कर मारी, उसके बाद करीब 4 किमी तक घसीटते हुए ले गए. दुर्घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें, लड़की नग्न अवस्था में सड़क पर मिली।
दिल्ली आउटर के सुल्तानपुरी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना में परिवार के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. मृत लड़की के पिता की 8 साल पहले ही मौत हो गई थी. घर में दो बहनें, दो भाई और मां हैं. एक बड़ी बहन की शादी हो गई है. हादसे का शिकार 23 साल की लड़की अपने घर में इकलौती कमाती थी. उसकी मां की दोनों किडनी खराब हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत लड़की घर के खर्चे से लेकर अन्य जरूरतें तक पूरी करती थी. अभी वो लड़की इवेंट कंपनी में जॉब कर रही थी. परिवार का सहारा छिनने से हर कोई शोक में डूबा में है. यहां तक कि परिवार का कोई बात करने तक को तैयार नहीं है. लड़की का परिवार दिल्ली के अमन विहार में रहता है. पुलिस ने बताया, हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में हैं. मां ने घटना के संबंध में DCP से बात की.
परिवार ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे बेटी घर से यह कहकर निकली थी कि उसे पार्टी (इवेंट कंपनी) का कुछ काम है. रात 9 बजे बेटी ने घर फोन किया और कहा कि वह रात में घर आएगी. परिवार वालों ने रात में 10 बजे अंजलि को फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. दिल्ली पुलिस ने सुबह 8 बजे परिवार को घटना के बारे में बताया.
गौरतलब है कि मामले की जांच में सामने आया है कि एक्सीडेंट के बाद मृत लड़की गाड़ी से घिसटती हुई काफी दूर तक गई, जिसकी वजह से उसके कपड़े फट गए। पुलिस ने पांचो आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
Delhi Crime : 81 साल की बूढ़ी मां को बेटे ने बेरहमी से पीटा, टूट गई हड्डियां
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…