नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को गैंगस्टर्स के खिलाफ जारी मुहिम में बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल रात मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके में एक मुठभेड़ के बाद अर्श दल्ला गैंग (Arsh Dalla gang) के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, दोनों शूटर से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच को अर्श दल्ला गैंग के सदस्यों की लंबे अरसे से तलाश थी।
पिछले कुछ सालों से दिल्ली में अर्श दल्ला गैंग काफी सक्रिय है। इस गैंग के शूटरों के तार कनाडा से भी जुड़े हुए हैं। 8 अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कनाडा में स्थित अर्श डल्ला-सुक्खा दुनेके गिरोह के 2 मेंबर को गिरफ्तार किया था। उनमें से एक पिछले वर्ष मार्च में ब्रिटिश कबड्डी टीम के कप्तान संदीप नांगल अंबियान की हत्या में शामिल था। पंजाब के सबसे वांटेड अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की 20 सितंबर को कनाडा में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। बता दें कि अलग-अलग मामलों में जांच के दौरान सुक्खा से दल्ला गैंग के सुराग पुलिस को मिले थे।
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने करीब दो महीने पहले खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और सुक्खा दुनेके के बेहद नजदीकी हैरी मोड़ उर्फ हरजीत सिंह उसके साथी हैरी राजपुरा को गिरफ्तार किया था। उस समय दिल्ली के सरिता विहार से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था, जब वह फरीदाबाद में किसी से मिलने के लिए जा रहा था।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…