नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 3 साल से फरार चल रहे शातिर पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है. नेशनल लेवल के इस पहलवान का नाम नरेश सहरावत उर्फ सोनू पहलवान है जिसपर अपहरण, बलात्कार समेत क़त्ल के आरोप साबित हुए थे. बता दें, नरेश सहरावत घोषित किया हुआ आरोपी था और साल 2019 में उसके खिलाफ रेप, अपहरण और आर्म्स एक्ट और मकोका के तहत कई मामले दर्ज किये गए थे. साल 2012 में आरोपी पहलवान पुलिस की गिरफ्त से भी फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस पिछले 3 साल से फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। पहलवान नरेश सहरावत गैंगस्टर नीतू दबोदिया और बबलू घोघा का खास गुर्गा बताया जाता है.
आरोपी नरेश सहरावत का जन्म वर्ष 1984 में हुआ था। सोनू पहलवान ने ओपन शिक्षा के माध्यम से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की और 2002 में स्थानीय अखाड़े में शामिल हो गया. बाद में इस अपराधी ने कई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया। बता दें, ओलंपियन सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनू पहलवान का अखाड़ा पार्टनर था. 2005 में कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर अमित उर्फ बबलू के साथ मिलकर नरेश सहरावत ने इस रास्ते पर चलना शुरू किया और उसी समय ही अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा।
साल 2006 में नरेश ने सरेआम जय प्रकाश उर्फ पहलवान का क़त्ल कर दिया था. जिसके उसके खिलाफ दिल्ली के बवाना पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे नरेश सहरावत को आईएससी/अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें, साल 2006 में सोनू पहलवान पर एक 16 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया था. साल 2019 के बाद से ही नरेश सहरावत उर्फ सोनू फरार चल रहा था। लेकिन अब पुलिस ने उस पर शिकंजा कस लिया है.
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…