नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के महरौली में हुई श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला का रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएससी) में एक दिसंबर को नार्को टेस्ट किया जाएगा, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा. आफ़ताब के नार्को टेस्ट क मंजूरी मंगलवार […]
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के महरौली में हुई श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला का रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएससी) में एक दिसंबर को नार्को टेस्ट किया जाएगा, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा. आफ़ताब के नार्को टेस्ट क मंजूरी मंगलवार को एक अदालत ने दी है. दरअसल, पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी थी. ऐसे में, नार्को टेस्ट से पहले ही ऑनलाइन फूड ऑर्डर एप जोमैटो-स्विगी ने आफताब को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आफताब के फोन की सर्च हिस्ट्री तक पहुंचने के लिए ईमेल पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल-पे, पेटीएम से भी संपर्क किया था, जिसके बाद पेटीएम ने इसपर अपना जवाब दिया है. बताया जा रहा है कि जोमैटो के जवाब से पता चला कि आफताब दो लोगों के लिए खाना ऑर्डर कर रहा था. कुछ समय बाद उसने सिर्फ एक ही व्यक्ति के लिए खाना आर्डर करना शुरू किया.
इन ऐप्स के अलावा पुलिस ने डेटिंग ऐप से भी डिटेल मांगी है. जिसपर तीन साल पहले आफताब और श्रद्धा मिले थे, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सबूतों से यह भी पता चलता है कि हत्या के समय आफताब और श्रद्धा दोनों फ़्लैट में थे, हालांकि, पुलिस अब तक श्रद्धा के मोबाइल को बरामद नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को आफताब और श्रद्धा के कुछ कपड़े भी मिले हैं, जो जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि ये वही कपडे हैं जो घटना के समय इस्तेमाल किए गए थे.
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स’