नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड अब भी चर्चा में है. दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज यानी गुरुवार को नार्को टेस्ट किया गया, इस दौरान दो घंटे तक आफ़ताब से गहन पूछताछ की गई, पूछताछ में आफताब ने बताया कि श्रद्धा के कत्ल में उसने 7 हथियार इस्तेमाल किए थे. साथ ही यह भी कबूला कि श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल उसने कहाँ फेंके हैं. हालांकि, श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल कहाँ फेंके गए हैं इसके बारे अब तक पुलिस ने नहीं बताया है. अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला की नार्को जांच पूरी तरह सफल रही और नार्को टेस्ट के दौरान उसका स्वास्थ्य भी बिल्कुल ठीक था.
आफ़ताब के नार्को टेस्ट के संबंध में पुलिस ने बताया कि पूनावाला को सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल लाया गया और नार्को जांच सुबह करीब 10 बजे शुरू हो गई, जांच के बाद उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया इसके बाद उसकी नार्को जांच करने से पहले पूनावाला की रक्तचाप, नाड़ी की गति, शरीर का तापमान और दिल की धड़कन की जांच समेत कई तरह के टेस्ट किए गए.
इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि नार्को प्रक्रिया के तहत, पूनावाला और उसकी जांच कर रही नार्को टीम की पूरी जानकारी के साथ एक सहमति फॉर्म भी आफ़ताब के सामने ही भरा गया और इस फॉर्म पर आफ़ताब के साइन भी लिए गए और तभी नार्को जांच शुरू की गई. नार्को जांच में व्यक्ति को सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमिटल जैसी दवा दी जाती है, जो व्यक्ति को एनेस्थीसिया के विभिन्न चरणों तक लेकर जाती है. बता दें, कोर्ट में नार्को रिपोर्ट प्रारंभिक सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं किया जाता है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…