Delhi: लिव इन पार्टनर के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुलंदशहर में नाबालिग लड़की की हत्या और गैंगरेप के मामले को सुलझा लिया है. बता दें, इस मामले में 2019 से फरार चल रहे आरोपी को 3 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ […]

Advertisement
Delhi: लिव इन पार्टनर के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Amisha Singh

  • August 17, 2022 11:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुलंदशहर में नाबालिग लड़की की हत्या और गैंगरेप के मामले को सुलझा लिया है. बता दें, इस मामले में 2019 से फरार चल रहे आरोपी को 3 साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था. क्राइम ब्रांच के DCP अमित गोयल से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त को 42 साल के आरोपी संजू को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि आरोपी संजू ने जनवरी 2019 में गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया था. मालूम हो कि इस मामले में पहले चार आरोपी पकड़े जा चुके थे, लेकिन संजू फरार हो गया था.

 

लिव इन पार्टनर का कत्ल

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संजू लड़की के साथ लिव इन में रहता था. ये दोनों के साथ आरोपी के सभी दोस्त किसी स्वामी से मिलने के लिए यूपी के बुलंदशहर गए थे. जहां आरोपी के साथ मिलकर सभी ने नशे में धुत होकर एक के बाद एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद उस लड़की की ईट मारकर हत्या कर दी गई और फिर सभी आरोपियों ने शव को खेत में फेंक दिया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी के सभी दोस्तों को बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी संजू तभी से फरार चल रहा था. अदालत ने भी उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था और पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था.

गुरुग्राम से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी संजू गुरुग्राम में रह रहा था. आरोपी संजू दिल्ली के देवली इलाके का रहने वाला है. आरोपी ने 2004 में शादी थी जिसके बाद साल 2018 में वो एक अन्य लड़की के संपर्क में आया. जिसके बाद कुछ मुलाकातों के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों करीबी दोस्त बन गए. फिर कथित तौर पर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे. जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

 

 

Advertisement