नई दिल्ली: दिल्ली में दक्षिण-पूर्व जिले के जैतपुर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गत बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के चलते तवे से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने तवे से पत्नी के सिर पर 10 से ज्यादा बार वार किए. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। जैतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है व पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। पति की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान ई-ब्लाक जैतपुर में रहने वाली हसीना (30) के तौर पर हुई है. हसीना को सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया जंहा पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि महिला को उसका फूफा शाकिर बुधवार सुबह दस बजे मृत हालत में अस्पताल लेकर आया था। पुलिस ने हसीना के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपी पति बक्सर बिहार का रहने वाला है जिसका नाम सैयद है। दोनों के चार बच्चे हैं। सैयद मजूदरी करता है। आरोपी सैयद हसीना पर शक करता था कि उसका किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इस बात पर दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था।
वारदात की सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में सैयद ने तैश में आकर हसीना के सिर पर तवे से हमला कर दिया। आरोपी ने बेरहमी से एक के बाद एक हसीना पर कई वार किए, जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में दिल दहला देने वाली बात ये है कि महिला के बेटे रेहान ने इसकी सूचना अपने फूफा शाकिर को दी थी। इसके बाद शाकिर हसीना को घायलावस्था में सफदरजंग अस्पताल ले गया था, जहां उसे मृत करार दिया गया.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…