नई दिल्ली: दिल्ली की नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या का मुख्य आरोपी साहिल दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. साक्षी हत्याकांड में मंगलवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने साहिल को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि 28 मई की रात साहिल ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके […]
नई दिल्ली: दिल्ली की नाबालिग लड़की साक्षी की हत्या का मुख्य आरोपी साहिल दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. साक्षी हत्याकांड में मंगलवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने साहिल को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि 28 मई की रात साहिल ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय साक्षी की हत्या को अंजाम दिया था. हत्यारोपी ने नाबालिग लड़की पर सरेराह चाक़ू से ताबड़तोड़ वार किए और बेख़ौफ़ मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. इस दौरान लोगों की भीड़ तमाशबीन बने देखती रही जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसी बीच हत्यारोपी साहिल का एक और नया वीडियो सामने आया है जो उसी रात का है. मंगलवार को सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज में साहिल किसी अन्य लड़के के साथ दिखाई दे रहा है. 90 सेकंड का ये सीसीटीवी फुटेज उसी जगह का है जहां साक्षी की हत्या को अंजाम दिया गया है. वीडियो में साहिल संकरी गली में किसी से 30 सेकंड तक बात करता दिखाई दे रहा है.हालांकि अब तक दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है.
पुलिस साहिल से लगातार इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें, अब तक हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियार को साहिल ने बीते शुक्रवार हरिद्वार से खरीदा था. एक सवाल ये भी है कि क्या ये हथियार साक्षी की हत्या की मंशा से खरीदा गया था? गौरतलब है कि हत्याकांड के 18 घंटे बाद साहिल को उसके पैतृक स्थान बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उसे दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या