Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Delhi Crime : दिल्ली में दो दोस्तों के बीच लड़की को लेकर चाकूबाजी, एक की मौके पर ही मौत

Delhi Crime : दिल्ली में दो दोस्तों के बीच लड़की को लेकर चाकूबाजी, एक की मौके पर ही मौत

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ दो दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद दोस्तों में चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, ये मामला बीती रात थाना सब्जी मंडी इलाके का है. जहां पर मिहिर […]

Advertisement
Delhi Crime : दिल्ली में दो दोस्तों के बीच लड़की को लेकर चाकूबाजी, एक की मौके पर ही मौत
  • September 12, 2022 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ दो दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद दोस्तों में चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी का लाइव वीडियो भी सामने आया है, ये मामला बीती रात थाना सब्जी मंडी इलाके का है. जहां पर मिहिर नाम के 21 वर्षीय युवक और उसके भाई 20 वर्षीय प्रिंस को सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति ने चाक़ू मार दिया, चाक़ू लगने के कारण प्रिंस की अस्पताल में मौत हो गई जबकि मिहिर अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

ये था मामला

ये पूरा मामला कुछ दिन पहले शुरू हुआ. दरअसल, आरोपी सिद्धार्थ और प्रिंस थाना सब्जी मंडी इलाके के मलकान गंज के रहने वाले हैं, और कुछ दिन पहले दोनों में किसी लड़की को लेकर थोड़ी सी कहासुनी हो गई, ऐसे में दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था, लेकिन बाकी दोस्तों को लगा कि ये तो आम है और कुछ दिनों में सब कुछ नार्मल हो जाएगा, पर सब कुछ नार्मल न होना था और न ही हुआ. धीरे-धीरे दोनों की कहासुनी विवाद में बदल गई और रविवार रात के समय दोनों में जोरदार झगड़ा हो गया.

मौके का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से पहले दोनों लड़कों में कहासुनी हो रही है, इसके बाद अचानक से आरोपी ने चाकू बाजी शुरू कर दू, यह पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया. इस दौरान प्रिंस को चाकू मारा गया और बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी चाकू लग गया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ प्रिंस की अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसके भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, वो अस्पताल में ही है और डॉक्टर्स का कहना है कि वो उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है. किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा है कि एक सामान्य सी बात पर चाकूबाजी हो गई और किसी की जान चली गई.

 

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement