नई दिल्ली: दिल्ली की EoW (आर्थिक अपराध शाखा) ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो किटी पार्टी के जरिए लो से ठगी कर रहे थे. यह आरोपी जोड़ा “जय माता किटी पार्टी” नाम से ठगी का गोरखधंधा चला रहा था. EoW (आर्थिक अपराध शाखा) ज्वाइंट की छाया शर्मा के मुताबिक आजादपुर इलाके की रहने वाली नेहा गुप्ता व कुछ अन्य महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. उन्होंने बताया कि बबिता बस्सी व उसके पति दीपक बस्सी ने किटी पार्टी के नाम पर कई महिलाओं से बड़ी मात्रा में पैसा जमा कर रखा है.
आरोपियों ने महिलाओं को बताया कि “जय माता किटी” के नाम पर किटी पार्टियों का आयोजन होगा. आरोपियों ने महिलाओं को झांसा दिया कि वे बीस महीने बाद बेहतर प्रॉफिट के साथ पैसा रिटर्न कर देंगे, इसके बाद आरोपियों ने भारी मात्रा में सभी से पैसे जमा कर लिया जिसके बाद आरोपियों ने 20 महीने बाद भी पैसा नहीं लौटाया. आरोपी अपना घर बेचकर और अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए. आरोपी पति-पत्नी सबसे 1000 रुपये प्रति महीने लेकर किटी चला रहे थे. किटी के लकी ड्रॉ के लिए हर महीने मीटिंग भी होती थी.
पुलिस ने शिकायत दर्ज करके तहकीकात शुरू की. जांच में पता चला कि इस मामले में 65 से अधिक शिकायत करने वाले हैं. इनमें से कुछ जांच में भी शामिल हो गए थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुल 30 लाख रुपये से ज्यादा पैसे ठगे थे.
आरोपी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में “जय माता किटी” के नाम से अपना ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे. बाद में आरोपी आदर्श नगर से गुपचुप तरीके से गायब होकर दिल्ली के उत्तम नगर चले गए और वहां पर भी लोगों को पैसों का लालच देकर ठगी करने लगे. इसके बाद आरोपी वहां से भी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने 25 मई को आरोपी पति-पत्नी को उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मैदान में उतर गई…
Madan Mohan Malviya : मदन मोहन मालवीय ने 1915 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना…
सलमान खान पहले भी बता चुके हैं कि बचपन में वह काफी शरारती हुआ करते…
हिंदू पंचांग के अनुसार, माता तुलसी की पूजा हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता…