नई दिल्ली: दिल्ली से लूट की झूठी रिपोर्ट और एक शख्स की चालाकी का मामला सामने आया है। यहाँ पर एक व्यक्ति ने अपने आर्थिक हालात से परेशान होकर रुपये ऐंठने का प्लान बनाया। मामले में 45 वर्षीय आरोपी शख्स पेशे से ट्रांसपोर्टर है। आरोपी ट्रांसपोर्टर ने एक लाख रुपये हड़पने के लिए पुलिस स्टेशन […]
नई दिल्ली: दिल्ली से लूट की झूठी रिपोर्ट और एक शख्स की चालाकी का मामला सामने आया है। यहाँ पर एक व्यक्ति ने अपने आर्थिक हालात से परेशान होकर रुपये ऐंठने का प्लान बनाया। मामले में 45 वर्षीय आरोपी शख्स पेशे से ट्रांसपोर्टर है। आरोपी ट्रांसपोर्टर ने एक लाख रुपये हड़पने के लिए पुलिस स्टेशन में लूट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस FIR को उसे अपनी कंपनी में भी जमा कराना था।
लेकिन शातिर आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम रहा। जी हाँ, इस शख्स को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बुध विहार, रोहिणी का रहने वाला है और इसका नाम नवल कुमार झा है। पुलिस का कहना है कि अपनी शिकायत में आरोपी नवल ने दावा किया कि वह कंझावला की एक फैक्टरी से अपने टेम्पो के जरिए कहीं आ रहा था। उसका रोज़ का काम फिल्मिस्तान के पास एक दुकान तक खिलौने पहुँचाने का था। दुकान के मालिक ने उसे कंपनी को सौंपने के लिए एक लाख रुपये दिए।
इसी फ़र्ज़ी कहानी में आरोपी शख्स ने कहा कि जब वह ओल्ड रोहतक रोड आया तो हेलमेट पहने बाइक सवार दो लोगों ने उसे जबरन रोका और पेपर कटर से हमला कर दिया। इसी बीच बदमाश उससे एक लाख रुपये लूट कर ले गए। लेकिन पुलिस ने जब छानबीन की तो पुलिस ने पाया कि सीसीटीवी में मौका-ए-वारदात की ऐसी कोई घटना रिकॉर्ड नहीं हुई। ऐसे में पुलिस को शक हुआ।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन की तो खुलासा हुआ कि यह सब आरोप तो सरासर झूठे थे। फुटेज में कहीं पर भी नहीं दिखा कि कोई बाइक आरोपी के टेम्पो का पीछा कर रही हो। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना फर्जीवाड़ा क़ुबूल किया और पुलिस को गुमराह करने की बात भी क़ुबूल की।
इस मामले में आरोपी शख्स ने बताया कि उसके आर्थिक हालात खराब थे। इसी के चलते उसने वो रुपये हड़पने का प्लान बनाया था। आरोपी शख्स ने बताया कि उसके पास रहने के लिए किराए का मकान था, उसके लिए उसे हर महीने 4,500 रुपये किराया देना पड़ता है, लेकिन आरोपी शख्स ने बीते चार महीने से मकान का किराया नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नवल का ट्रांसपोर्ट का कारोबार काफी समय से घाटे में चल रहा था, जिसके चलते वह पैसों तंगी का सामना कर रहा है और समय पर अपना किराया और किश्त का भुगतान नहीं कर पाया। इसी बात से आरोपी ने वो एक लाख रुपये हड़पने की साजिश रची। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद और टेम्पो बरामद कर लिया गया है।