Advertisement
  • होम
  • Crime
  • दिल्ली: अर्जनगढ़ में कार चालक की बाइक सवार से हुई बहस, फिर टक्कर मारकर हुआ फरार

दिल्ली: अर्जनगढ़ में कार चालक की बाइक सवार से हुई बहस, फिर टक्कर मारकर हुआ फरार

नई दिल्ली: दिल्ली के अर्जनगढ़ इलाके स्थित मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को एक बाइक सवार को रोड पर टक्कर मारकर फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कहासुनी के बाद अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से बाइक सवार को टक्कर मार दी। गौरतलब है कि इस मामले […]

Advertisement
दिल्ली: अर्जनगढ़ में कार चालक की बाइक सवार से हुई बहस, फिर टक्कर मारकर हुआ फरार
  • June 6, 2022 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के अर्जनगढ़ इलाके स्थित मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को एक बाइक सवार को रोड पर टक्कर मारकर फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कहासुनी के बाद अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से बाइक सवार को टक्कर मार दी। गौरतलब है कि इस मामले में टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चला गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इसके बाद भी बाइक सवार की जान बच गई।

रैश-ड्राइविंग का मामला

इस हादसे में पीड़ित युवक का नाम श्रेयांश (20 साल) बताया जा रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक श्रेयांश अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में स्कॉर्पियो सवार आदमी से इनकी बहस हो गई जिसके बाद स्कार्पियो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।

घटना का वीडियो वायरल

इसी दौरान घायल श्रेयांश के दोस्त ने पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बनाया जो कि सोशल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, इस वीडियो में काफी गाली गलौज का प्रयोग किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।

स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी संख्या DL-12CR-1293 में सवार चालक बाइक चालक से गाली गलौज कर धमकाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा देता है और बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो जाता है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement