Advertisement

आँखें नहीं खोल पा रही.. एसिड अटैक विक्टिम के परिवार का छलका दर्द

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में बड़ी घटना हुई है, दरअसल, यहाँ एक 12वीं छात्रा के आँखों में एसिड फेंक दिया गया. मोहन गार्डन इलाके में स्कूल जाती लड़की पर दो लड़कों ने एसिड फेंक दिया. पीड़िता अपनी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए सुबह साढ़े सात बजे निकली थी जिस […]

Advertisement
आँखें नहीं खोल पा रही.. एसिड अटैक विक्टिम के परिवार का छलका दर्द
  • December 14, 2022 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में बड़ी घटना हुई है, दरअसल, यहाँ एक 12वीं छात्रा के आँखों में एसिड फेंक दिया गया. मोहन गार्डन इलाके में स्कूल जाती लड़की पर दो लड़कों ने एसिड फेंक दिया. पीड़िता अपनी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए सुबह साढ़े सात बजे निकली थी जिस दौरान उसपर एसिड फेंका गया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि 17 वर्षीय छात्रा जैसे ही अपने घर से थोड़ा आगे की ओर बढ़ी तभी बाइक पर दो बदमाश सवार होकर आए और उसपर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद छात्रा की छोटी बहन दौड़ते हुए घर पहुंची और परिवार को पूरे मामले के बारे में बताया. इसके बाद पीड़ित लड़की को आनन-फानन में इलाके के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाने को कहा गया.

परिवार ने सुनाई आपबीती

इस घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया, “मेरी छोटी बेटी भागते हुए घर पर आई और उसने बताया कि 2 लड़के दीदी पर एसिड फेंककर चले गए, जो लोग आए थे उनके चेहरे भी ढके हुए थे इसलिए उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया, फ़िलहाल मेरी बेटी की हालत बहुत खराब है और वो आईसीयू में भर्ती है, वो अपनी आँखें तक नहीं खोल पा रही है.”

इस घटना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगी, जिसके बाद एक शख्स को हिरासत में भी ले लिया गया है. जबकि दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ये पता करने में लगी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है. डीसीपी ने बताया कि छात्रा फ़िलहाल आईसीयू में है और वो 8 प्रतिशत जल गई है.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

 

Advertisement