दिल्ली : हथियार सिंडिकेट से अवैध सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, 18 पिस्टल बरामद

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सतर्क है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]

Advertisement
दिल्ली : हथियार सिंडिकेट से अवैध सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, 18 पिस्टल बरामद

Riya Kumari

  • January 16, 2023 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सतर्क है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार चारों लोग मध्यप्रदेश में बने हथियारों की दिल्ली में डिलीवरी करते थे. स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में रणजीत सिंह, संजीव कुमार और सतविंदर सिंह की टीम ने चार बदमाशों को सोमवार(16 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया.

मध्य प्रदेश से लिया करते थे खेप

स्पेशल सेल के एसीपी अत्तर सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद कहा, “पुलिस ने रोहित कुमार, पवन कुमार, सनी और हर्षदीप को गिरफ्तार किया है. इन चारों आरोपी से 18 पिस्टल, 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 10 अतिरिक्त मैगजीन (कुल 20 मैगजीन) और 08 सिंगल शॉट पिस्टल बरामद किया है.” यह सभी गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश में बंदूक बनाने वालों से हथियारों की खेप लिया करते थे। इसके बाद इन हथियारों को आगे दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में सप्लाई किया जाता था. यह गिरोह चार साल से इस धंधे में लिप्त था.

18 पिस्टल भी की बरामद

अधिकारियों के अनुसार 13 जनवरी 2023 को एक इनपुट मिला था. इनपुट के अनुसार तीन आरोपी रोहित कुमार, पवन कुमार और हर्षदीप सिंह शाम को टीएसआर स्टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के पास आने वाले थे. जब टीम यहां पहुंची तो लोग इस जगह हथियार सप्लाई कर रहे थे. निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से इनके हैंडलर सन्नी को पकड़ लिया गया. चार बदमाशों के पास से 18 पिस्टल भी बरामद की गई है.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement