Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में 2 आरोपी बागपत से गिरफ़्तार

Delhi: सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में 2 आरोपी बागपत से गिरफ़्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक अहम खबर निकलकर सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दो मुल्ज़िमों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी के बागपत से धर-दबोचे गए हैं.   सागर धनखड़ हत्या के दो क़ातिल गिरफ्तार ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस […]

Advertisement
  • December 8, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक अहम खबर निकलकर सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दो मुल्ज़िमों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी के बागपत से धर-दबोचे गए हैं.

 

सागर धनखड़ हत्या के दो क़ातिल गिरफ्तार

ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान के दो आरोपी साथियों पर शिकंजा कसा है. गिरफ़्तार किए गए मुल्ज़िमों का नाम जोगिंदर काला और अंकित डबास है. दोनों ही आरोपी वारदात के बाद से फ़रार चल रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों गिरफ्तारी पर 50- ₹50 हज़ार का इनाम तय किया हुआ था.

सागर धनखड़ हत्याकांड

जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नामक पहलवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. ये वारदात 4 मई 2021 को अंजाम दी गई थी. यही नहीं, इस वारदात के बाद एक वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मजमून आरपी पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया था. बता दें, इस मामले में 18 लोगों पर इल्ज़ाम क़रार दिया गया था जिसमें ताल्लुक़ रखने वाले कई सारे आरोपी पहले ही दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

 

2 फरार आरोपी गिरफ्त में

इस सनसनीखेज हत्याकांड में में सुशील समेत कुल 18 मुल्ज़िमों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैर कानूनी जमावड़े व साजिश रचने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और वहीं फरार चल रहे 2 आरोपी भी अब पुलिस के निशाने पर आ चुके हैं. दोनों आरोपी अपने ठिकाने लगातार बदल रहे थे इसलिए दोनों अब तक पुलिस के शिकंजे से बचते आ रहे थे. यह सनसनीखेज वारदात किसान आन्दोलन के दरमियान अंजाम दी गई थी और इसके बाद दोनों आरोपी कानून की नज़रों से अपनी पहचान छुपा रह रहे थे.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement