भुवनेश्वर: हाल ही में ओडिशा के बाड़गढ़ जिले से एक हैरान करने वाला सामने निकल कर आया। जहां एक घर में परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से सनसनी मच गई थी। मरने वालों में एक 60 साल का शख्स उसकी दो बीवियां हैं। पुलिस अधिकारी अमित कुमार पांडा ने कहा कि 60 वर्षीय तंकाधर साहू और उनकी दोनों बीवियां द्रौपदी साहू (55) और माधवी साहू (50) की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों के शव घर के अंदर से बरामद किए गए तो वे खून से लथपथ थे। तीनों के शरीर पर गहरे घाव हैं। शव मिलने तक घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार पहली पत्नी से संतान नहीं होने के कारण पति ने दूसरी शादी कर ली थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति के घर का दरवाजा नहीं खुलेगा। हालांकि, इन तीनों मौतों के पीछे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। साथ ही इंटरनेट पर इस मामले की चर्चा हो रही है। हालांकि पूरे परिवार की एक साथ दर्दनाक हत्या का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में बीते रविवार 16 अप्रैल की सुबह एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद लोगों का दिल दहल उठा. चाकू से वारदात को अंजाम दिया और आरोपी फरार हो गया। मरने वालों में एक पति-पत्नी, एक महिला और एक बच्चा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिले थे। एक साथ 7 मौतों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर एक साथ कैसे मरा पूरा परिवार? पुलिस ने पहले मामले को सामूहिक आत्महत्या करार दिया था। लेकिन काफी पूछताछ और पड़ताल के बाद जब यह मामला सामने आया तो सभी हैरान रह गए। हकीकत में यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि साजिश की हत्या का निकला। पुरानी रंजिश के चलते पूरा परिवार तबाह कर उनकी लाशें नदी में फेंक दी गईं।
वहीं पिछले साल दिल्ली के पालम में परिवार के 4 लोगों की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। यह हत्या घर के ही बेटे केशव ने की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे केशव ने पिता पर सबसे ज्यादा चाकू से हमला किया। पिता के शरीर पर चाकू के बीस घाव पाए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पिता ने लड़ाई के दौरान उसे डांटा था। इसके बाद उसने हत्या को अंजाम देने का फैसला किया।
आरोपी केशव ने अपने पिता, दादी, बहन और मां की हत्या की थी। आरोपी केशव नशे का आदी था और पैसों को लेकर उसके पारिवारिक झगड़े भी होते थे। पुलिस के मुताबिक केशव ने सबसे पहले अपनी दादी की हत्या की, उस वक्त घर में कोई नहीं था। उसने अपनी दादी से पैसे मांगे थे। जब उन्होंने देने से मना किया तो उसने उन्हें मार डाला। इसके बाद उसने एक-एक कर अपने पिता, फिर अपनी मां और फिर अपनी बहन का भी क़त्ल कर दिया। केशव के मौके से भागते ही उसे गिरफ्तार पुलिस ने धर-दबोचा था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…