Delhi Crimes: साउथ दिल्ली के फ्लैट में मिला नाइजीरियाई युवती का शव, जांच शुरू

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को यहां के एक फ़्लैट से एक नाइजीरियाई महिला का शव बरामद किया गया है. ये किराए का फ्लैट इसी महिला का बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है जहां पुलिस ने बताया […]

Advertisement
Delhi Crimes: साउथ दिल्ली के फ्लैट में मिला नाइजीरियाई युवती का शव, जांच शुरू

Riya Kumari

  • April 28, 2023 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार को यहां के एक फ़्लैट से एक नाइजीरियाई महिला का शव बरामद किया गया है. ये किराए का फ्लैट इसी महिला का बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है जहां पुलिस ने बताया कि महिला का शव बेड के बॉक्स के अंदर चादर में लिपटा हुआ मिला था. पुलिस ने बताया है किबंद फ्लैट से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पाकर पुलिस ने फ़्लैट की छानबीन ली जहां पुलिस के हाथ युवती का शव लगा.

फ़्लैट पर लगा था ताला

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सूचना मिलने पर पुलिस फ़्लैट पर पहुंची जहां फ़्लैट पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने नकली चाबी बनाने वाले की मदद से फ़्लैट को खोला. फ़्लैट में उन्हें एक महिला का शव चादर में लिपटा हुआ मिला. मृत महिला की पहचान बतौर ओबिनोज एलेक्जेंडर हुई है. जानकारी के अनुसार 11:21 बजे पुलिस स्टेशन मैदान गढ़ी में पीसीआर कॉल मिली थी। फ़ोन करने वाले ने बताया कि मकान नंबर 74/3 की तीसरी मंजिल के फ्लैट से तेज दुर्गन्ध आ रही है गेट बजाने पर कोई गेट नहीं खोल रहा है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा मामला सामने आया. फ्लैट के मालिक रविंदर सहरावत ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी.

चादर से लिपटा मिला शव

बताया जा रहा है कि फ्लैट के दाहिनी ओर के कमरे में डबल बेड का बॉक्स मौजूद था. इसी बॉक्स में चादर में लिपटी महिला की लाश पड़ी थी. ये फ्लैट 2 बीएचके है जहां फ्लैट के मालिक रविंदर सहरावत ने बताया कि उन्होंने दिसंबर-2021 में अपना फ्लैट ओबिनोज एलेक्जेंडर को दिया था. महिला नाइजीरिया की रहने वाली है जिसको ये फ़्लैट 12000/- रुपये प्रति महीने पर किराए पर दिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement