लखीमपुर. Lakhimpur Kheri murder: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आज (बुधवार) गांव के बाहर गन्ने के खेत में लगे पेड़ से दो दलित बहनों के शव झूलते हुए मिले, जिसके बाद से पूरे इलाके दहशत छाई हुई है, ये घटना निघासन थाना क्षेत्र के तमोलीन पुरवा गांव की है.
इस घटना को लेकर तमोलीन पुरवा गांव की रहने वाली माया देवी ने बताया कि वह अपनी 15 साल और 17 साल की दो बेटियों के साथ बीते दिनों घर के बाहर शाम के वक्त बैठी हुई, इसी बीच जब वो घर के अंदर कपड़े डालने के लिए गईं, तभी मौके पर 3 युवक पहुंच गए और उन तीन में से दो अलग-अलग लड़कों ने उनकी बेटियों को घसीट लिया और एक लड़के ने बाइक स्टार्ट की, इसके बाद वो लड़के दोनों लड़कियों को लेकर फरार हो गए. और आज दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटके हुए मिले.
बुधवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसपी संजीव सुमन, एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं, इस मामले में मृतक दलित लड़कियों की मां माया देवी ने कहा, मेरी दोनों बेटियां मेरे पास ही बैठी हुई थी, न जाने कैसे ये सब हो गया. यह तीन लड़के रोज आते थे, लेकिन हमें ये नहीं पता था कि ये ऐसा कुछ करेंगे.
माया देवी ने कहा, ‘हम जैसे ही अंदर गए तभी पीली शर्ट और सफेद शर्ट पहने दो लड़के उनकी बेटियों को घसीटने लगे जबकि नीली शर्ट वाले युवक ने गाड़ी स्टार्ट की और उन्हें लेकर भाग गए, ऐसा लगा जैसे इन सब की पूरी प्लानिंग हो.’
घटना के बाद पुलिस को डायल 112 के जरिए शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर इसकी सूचना मिली थी, वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता ने बताया कि उनकी दो लड़कियां सुबह से ही गायब थी. उनका अपहरण हो गया था, इसके बाद दोनों लड़कियों का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…