Advertisement
  • होम
  • Crime
  • होमवर्क नहीं करने पर ट्यूटर ने बेरहमी से पीटा, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

होमवर्क नहीं करने पर ट्यूटर ने बेरहमी से पीटा, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक ट्यूशन टीचर ने होमवर्क नहीं करने के चलते दो छात्राओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनके शरीर पर निशान नज़र आने लगे. इस मामले में अब द‍िल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा […]

Advertisement
होमवर्क नहीं करने पर ट्यूटर ने बेरहमी से पीटा, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
  • September 2, 2022 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक ट्यूशन टीचर ने होमवर्क नहीं करने के चलते दो छात्राओं को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनके शरीर पर निशान नज़र आने लगे. इस मामले में अब द‍िल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा है. दरअसल महिला आयोग को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में उनके ट्यूशन टीचर द्वारा 6 साल और 8 साल की 2 बहनों की बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत मिली थी. छात्राओं के पिता ने आयोग को सूचित किया था कि उनकी दो बेटियां अपने पड़ोस के एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती हैं, लेकिन होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने इन छात्राओं को बेरहमी से पीटा है.

पिता ने की शिकायत

पीड़‍ित बच्‍चियों के पिता ने महिला आयोग को बताया क‍ि 31 अगस्‍त, 2022 की शाम को जब उनकी बच्चियां ट्यूशन से लौटी तो वे जोर-जोर से रो रही थी और एक लड़की तो बेहोश भी हो गई थी. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उनके ट्यूशन टीचर ने उन्हें बेरहमी से पीटा था, उन्होंने कहा कि शिक्षक ने उन्हें एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और प्लास्टिक के पाइप से उनकी खूब पिटाई की. उनके शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं, लड़कियों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अब महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति के साथ ही एफआईआर की कॉपी भी मांगी है, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट 06 स‍ितंबर तक जमा करने के निर्देश दिए हैं.

 

INS Vikrant: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ आईएनएस विक्रांत, PM मोदी बोले- देश में पैदा हुआ नया भरोसा

Advertisement