नई दिल्ली: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो दलितों पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दलितों को जातिवादी गालियां भी दी। बताया जा रहा है कि दलितों ने अपने मालवाहक वाहन में कथित तौर पर ‘जय भीम’ गाना बजाया था। ‘जय भीम’ गाना बजाने को लेकर इन लोगों पर हमला कर दिया और गालियां भी दी। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने बताया कि रेलवे के एक अधिकारी समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक इलाके के गुब्बी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले मुद्दनहल्ली गांव में की बताई जा रही है। यह घटना शनिवार को शाम 6 बजे घटी। बताया जा रहा है कि सिरिवारा गांव के निवासी दीपू (19) और नरसिंह मूर्ति (32) जब अपने टाटा ऐस वाहन से जा रहे थे तो उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने वाहन को रोका और पीड़ितों से उनकी जाति और वे ‘जय भीम’ के गाने क्यों बजा रहे थे, इस बारे में पूछा।
दीपू ने उनके इतना पूछने पर बताया कि वो दलित है. बस फिर क्या था आरोपियों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालकर मारना पीटना शुरू कर दिया। गुब्बी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार का इस मामले को लेकर कहना है कि- दोनों के बीच झगड़ा होता देख गाड़ी चला रहे मूर्ति ने बीच-बचाव करने का काफी प्रयास किया, पंरतु उन पर भी दो आरोपियों ने एक साथ हमला बोल दिया। आरोपियों की पहचान रेलवे विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर और नरसिंह राजू के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों पर आरोपियों ने जातिवादी गालियां देकर हमला किया। इस घटना के बाद वे अपनी मोटरसाइकल पर सवार होकर मौके से भाग गए। गुब्बी पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि-सरकारी अस्पताल में दोनों पीड़ितों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 (हत्या की कोशिश) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Also Read…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…