नई दिल्ली, फेसबुक और व्हाट्सएप के इस्तेमाल से लड़कियों की फोटो निकाल कर उन्हें तंग करने वाला बदमाश अब पकड़ा जा चुका है. राजधानी दिल्ली में 150 से ज्यादा युवतियों को ब्लैकमेल करने वाले इस साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने धर दबोचा है.
आरोपी का नाम सचिन कुमार है जो दिल्ली के शाहबाद डेरी का रहने वाला है। द्वारका में साइबर सेल ने सचिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक फेसबुक और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाली युवतियों के डीपी में से आरोपी उनकी पिक्चर्स डाउनलोड कर लेता था। इसके बाद गूगल पर जाकर अश्लील तस्वीर भी डाउनलोड करता था। युवतियों की तस्वीर से छेड़छाड़ करके उस तस्वीर को न्यूड तस्वीर से एक्सचेंज कर देता था। देखने में वह तस्वीर उसी युवती की दिखती थी जिसके व्हाट्सएप या फेसबुक से वह फोटो ली गई होती थी। इस तरह से आरोपी उन्हीं युवतियों को वह फोटो भेज कर ब्लैकमेल करता था,और उन्हें अपने साथ फ्रेंडशिप करने के लिए ब्लैकमेल करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा युवतियों को आरोपी अपना शिकार बना चुका है। मतलब साफ है कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर जो युवतियां अपनी डीपी का इस्तेमाल करती हैं, उनको प्राइवेसी सेटिंग करके सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने से देश की राजधानी दिल्ली की युवतियां राहत की सांस लेंगी।
आपको बता दें कि ये कोई नयी बात नहीं है जब किसी युवक ने फोटोशॉप का इस्तेमाल कर किसी युवती को तंग किया हो. ऐसा काफी लम्बे समय से चला आ रहा है. अब इस स्टॉकर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसपर निम्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…