Advertisement
  • होम
  • Crime
  • CRIME WORLD: मेरा दमाद हैं हैवान, सास ने कही यह बात

CRIME WORLD: मेरा दमाद हैं हैवान, सास ने कही यह बात

नई दिल्ली: देशभर के सनसनीखेज के मामलो में एक और मामला शामिल हुआ है, यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। बता दें कि एक युवक ने अपनी पत्नी को बेहरहमी से मारा और जिंदा जलाने की कोशिश की। युवक की दरिंदगी के कारण महिला की हालत बहुत गंभीर है। महिला की मां को […]

Advertisement
Crime News: Mother in law
  • November 8, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देशभर के सनसनीखेज के मामलो में एक और मामला शामिल हुआ है, यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। बता दें कि एक युवक ने अपनी पत्नी को बेहरहमी से मारा और जिंदा जलाने की कोशिश की। युवक की दरिंदगी के कारण महिला की हालत बहुत गंभीर है। महिला की मां को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो बिना देर किये अपनी बेटी को देखने के लिए गई। जब आरोपी ने अपनी सास को देखा तो वो आग बबूला हो गया फिर उसने अपनी सास को कमरे में बंद करके उसके साथ भी मारपीट की। जिसकी वजह से सास के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं, फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है।

सास ने लगाया आरोप

सूचना के मुताबिक पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के लोरी खेड़ा गांव की रहने वाली एक 50 साल की विद्या देवी घायल हालत में बरेली के जिला हॉस्पिटल में हैं। पीड़ित महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। विद्या देवी ने बताया कि उनकी बेटी कुमकुम की शादी बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के अंगूरी गांव में सुमित के साथ हुई थी, और साथ ही विद्या देवी ने यह भी बताया कि पति और ससुराल वालो ने मिलकर बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही भागी मां बेटी के पास

जानकारी मिलते ही मां विद्या देवी अपनी बेटी के ससुराल पहुंची थीं, जहां उन्हें देख के आरोपी और उसका परिवार आग बबूला हो गया। आरोपी दामाद ने सास को भी कमरे में बंद कर के मारपीट की। विद्या देवी ने जैसे-तैसे उन हैवानों से अपनी जान बचाई और भागते हुए पड़ोस में जाकर पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को बचाया और हॉस्पिटल में भर्ती किया।

Advertisement