Crime: पारिवारिक कलह में पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में पारिवारिक कलह के दौरान एक युवक ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रेनू (28) के तौर पर हुई है. रेनू मथुरा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने […]

Advertisement
Crime: पारिवारिक कलह में पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या

Amisha Singh

  • June 14, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में पारिवारिक कलह के दौरान एक युवक ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रेनू (28) के तौर पर हुई है. रेनू मथुरा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

जेल से छूटकर आया था आरोपी

आरोपी ने अपनी पत्नी रेनू पर चाकू के ताबड़तोड़ वार किए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस रेनू को नजदीकी मदन मोहन अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद रेनू के पति धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि आरोपी दिसंबर महीने में ही चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की तहकीकात में लगी है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

साउथ जिला DCP बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि 11.33 बजे महरौली थाना पुलिस को जानकारी मिली कि नेब सराय इलाके में एक महिला को चाकू मार दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस वहां पहुंची तो खून से लथपथ रेनू मिली। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि दो साल पहले रेनू की शादी धर्मेंद्र से हुई थी। धर्मेंद्र बेरोजगार था। रेनू ही छोटा-मोटा काम कर घर का खर्चा चला रही थी।

रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई, इस बीच सोमवार सुबह हुए झगड़े के बाद धर्मेंद्र ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रेनू पर चाकू के आठ से अधिक वार किए। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement