Crime: 20 साल की उम्र में 3 मर्डर करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जिससे ये साबित हो गया कि अपराधी अपना जुर्म छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जयपुर के रायसर इलाके में हत्या करने के बाद अपराधी ने बड़ी ही सफाई से अपना जुर्म पुलिस से छिपा लिया. इतना ही नहीं अपराध के बाद वह 4 साल तक खुलेआम घूमता रहा. इसके बाद वह एक मामूली से मामले में जब गिरफ्तार हुआ तब उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए. उससे जुड़ी सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. जानकारी के मुताबिक, उसने एक युवक का कत्ल करने के बाद लाश को कुएं में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस को सिर्फ मरने वाले के शरीर की हड्डियां बरामद हुई थी.

16 साल की उम्र में पहला कत्ल

बताया जा रहा है कि आरोपी महज 20 साल का है.  किलर रमेश यादव अब तक तीन हत्याओं को अंजाम दे चुका है. 2018 में उसने 16 साल की उम्र में पहला कत्ल किया था. जिसके बाद उसने लाश को कुएं में फेंक दिया था. फिर लाश को गलाने के लिए उसके ऊपर दो बोरी नमक भी डाल दी थी.

17 साल की उम्र में दूसरा मर्डर

जानकारी के मुताबिक किलर रमेश यादव ने 17 साल की उम्र में दूसरा मर्डर किया था. उसने जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के राहुल नाम के युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी.

बाल सुधार गृह में तीसरी हत्या

इन्हीं अपराधों की वजह से किलर रमेश यादव को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. बाल सुधार गृह में उसकी कहासुनी हो गई थी . बहस के बाद उसने एक लड़के का कत्ल कर दिया था. जिसके बाद उसे जयपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

"Skin bank started in Jaipurjaipur latest newsjaipur newsNorth India's first skin bank started in RajasthanRajasthan big newsRajasthan got big gift of skin bankRajasthan Hindi NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Medcal newsRajasthan news
विज्ञापन