Advertisement

Crime: 20 साल की उम्र में 3 मर्डर करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जिससे ये साबित हो गया कि अपराधी अपना जुर्म छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जयपुर के रायसर इलाके में हत्या करने के बाद अपराधी ने बड़ी ही सफाई से अपना जुर्म पुलिस से छिपा लिया. […]

Advertisement
Crime: 20 साल की उम्र में 3 मर्डर करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार
  • June 19, 2022 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जिससे ये साबित हो गया कि अपराधी अपना जुर्म छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जयपुर के रायसर इलाके में हत्या करने के बाद अपराधी ने बड़ी ही सफाई से अपना जुर्म पुलिस से छिपा लिया. इतना ही नहीं अपराध के बाद वह 4 साल तक खुलेआम घूमता रहा. इसके बाद वह एक मामूली से मामले में जब गिरफ्तार हुआ तब उसके बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए. उससे जुड़ी सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. जानकारी के मुताबिक, उसने एक युवक का कत्ल करने के बाद लाश को कुएं में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस को सिर्फ मरने वाले के शरीर की हड्डियां बरामद हुई थी.

16 साल की उम्र में पहला कत्ल

बताया जा रहा है कि आरोपी महज 20 साल का है.  किलर रमेश यादव अब तक तीन हत्याओं को अंजाम दे चुका है. 2018 में उसने 16 साल की उम्र में पहला कत्ल किया था. जिसके बाद उसने लाश को कुएं में फेंक दिया था. फिर लाश को गलाने के लिए उसके ऊपर दो बोरी नमक भी डाल दी थी.

17 साल की उम्र में दूसरा मर्डर

जानकारी के मुताबिक किलर रमेश यादव ने 17 साल की उम्र में दूसरा मर्डर किया था. उसने जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के राहुल नाम के युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी.

बाल सुधार गृह में तीसरी हत्या

इन्हीं अपराधों की वजह से किलर रमेश यादव को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. बाल सुधार गृह में उसकी कहासुनी हो गई थी . बहस के बाद उसने एक लड़के का कत्ल कर दिया था. जिसके बाद उसे जयपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

"Skin bank started in Jaipur jaipur latest news jaipur news North India's first skin bank started in Rajasthan Rajasthan big news Rajasthan got big gift of skin bank Rajasthan Hindi News Rajasthan Latest News Rajasthan Medcal news Rajasthan news Skin bank of Rajasthan skin bank started in Jaipur Sawai Mansingh Hospital Skin bank started in Rajasthan skin bank started in SMS hospital Jaipur Where is skin bank in India Where is skin bank in Rajasthan आग से झुलसे मरीजों की बचाई जा सकेगी जान एसएमएस हॉस्पिटल में शुरू हुआ स्किन बैंक जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू हुआ स्कीन बैंक जयपुर में शुरू हुआ स्किन बैंक जयपुर समाचार भारत में स्किन बैंक कहां-कहां पर है राजस्थान का स्किन बैंक राजस्थान की बड़ी खबर राजस्थान को मिली स्किन बैंक की बड़ी सौगात राजस्थान ताजा समाचार राजस्थान में शुरू हुआ उत्तर भारत का पहला स्किन बैंक राजस्थान में शुरू हुआ स्किन बैंक राजस्थान में स्किन बैंक कहां-कहां पर है राजस्थान मेडकिल समाचार राजस्थान समाचार राजस्थान हिन्दी समाचार
Advertisement