Advertisement

क्राइम: देर रात युवक की चाकू घोंप कर हत्या, सुबह खून से लथपथ मिला शव…

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल, वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां पर एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद सुबह युवक का शव उसी कॉलोनी में बरामद हुआ। मामले की […]

Advertisement
क्राइम: देर रात युवक की चाकू घोंप कर हत्या, सुबह खून से लथपथ मिला शव…
  • June 8, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल, वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां पर एक युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद सुबह युवक का शव उसी कॉलोनी में बरामद हुआ।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद मृतक की शिनाख्त विजय (17) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शुरुआती जाँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब युवक के परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस का ये है कहना

मामले में पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि विजय की हत्या किसी रंजिश में आकर की गई है, जिसके बाद वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को पहचान करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मध्य जिला की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि विजय अपने परिवार के साथ बलजीत नगर इलाके में रहता था। मृतक कोई छोटा मोटा काम कर अपने परिवार का गुजारा किया करता था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, विजय वारदात की रात रविवार को खाना खाने के बाद अपने घर से टहलने के लिए बाहर चला गया था। इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसे फोन किया तो पता चला कि मैं अपना फोन घर पर ही छोड़ कर गया है। इसके बाद रात भर उसके परिवार वालों ने विजय का इंतजार किया। इसी दौरान सुबह करीब 7:00 बजे राहगीरों ने सड़क पर खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement