पटना: बिहार के गोपालगंज से सिरफिरे आशिक की हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एसिड अटैक का शिकार हुई युवती की इलाज के अभाव में मौत हो गई. आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवती के परिवार के पास बेटी का इलाज कराने तक के लिए पैसे नहीं थे.
फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक इलाके में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की सगाई वाली रात एसिड अटैक कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका से बातचीत बंद होने पर आरोपी प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया। 35 दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद सोमवार की सुबह युवती ने दम तोड़ दिया. दुल्हन बनने से ठीक पहले युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी के मौत के गम में युवती की माँ माथा पीट-पीटकर रोने लगती है.
परिवार वालों ने 35 दिनों में सगे-संबंधियों से कर्ज और पैसे मांगकर इलाज में चार लाख रुपये तक खर्च किया। लेकिन उसके बाद पैसा खत्म हो गया. जिसके बाद प्रशासन और सरकार कहीं से मदद न मिलने के कारण तो परिजन युवती को रविवार को लेकर घर आ गये. इसके बाद अगली सुबह सोमवार को इलाज के अभाव में काजल की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. काजल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवती की माँ ने दोषी को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है.
काजल के घर पर उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी. इधर सिरफिरा आशिक उसकी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रच रहा था. आरोपी नहीं चाहता था कि काजल दुल्हन बने.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…