नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों से जुड़े एक मामले में सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों की पहचान अनीकुल इस्लाम (24) और शारिकुल शेख उर्फ साहिम (21) के रूप में हुई […]
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों से जुड़े एक मामले में सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में आरोपियों की पहचान अनीकुल इस्लाम (24) और शारिकुल शेख उर्फ साहिम (21) के रूप में हुई है। आरोप है कि दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल से नकली नोट ला कर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो-दो हजार के 200 नोट जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद सभी नकली नोट इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते पश्चिम बंगाल से लाये जा रहे थे। यहां से नकली नोटों की देश के दूसरे हिस्सों में सप्प्लाई की जा रही थी. बताया जा रहा है कि नकली नोट से होने वाली कमाई के ज्यादातर हिस्से का इस्तेमाल आतंकी वारदातों को अंजाम देने में किया जा रहा था। स्पेशल सेल की टीम पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर मामले की तहकीकात कर रही है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि इससे पहले लगभग तीन-चार बार में वह 20 लाख से अधिक के नकली नोट दिल्ली एनसीआर में भेज चुके हैं।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजीव रंजन सिंह का इस बारे में कहना है कि उनकी टीम को पिछले करीब चार महीने से जानकारी मिल रही थी कि नकली नोटों का कारोबार करने वाला एक इंटरनेशनल सिंडिकेट देश में मौजूद है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद इस तरह के नेटवर्क बिल्कुल खत्म हो गए थे। लेकिन समय बीतने के साथ ही पड़ोसी देशों ने भारत को फिर से निशाने पर रखना शुरू कर दिया था।
सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को इनके पास बैग से दो-दो हजार के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि यह पश्चिम बंगाल से नोट लेकर दिल्ली आए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.