बेगूसराय: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों के अंदर से प्रशासन का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है. बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है. यहां के लोग लगातार आपराधिक घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक आपराधिक मामला बिहार के बेगूसराय में देखने को मिला। बेगूसराय में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां 4 देसी कट्टे के साथ हथियार तस्करी करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में आरोपी की पहचान जिला समस्तीपुर के वारिशनगर में रहने वाले मोहम्मद अब्दुल बारिश का पुत्र मोहम्मद अली के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि अगर यह अपराधी आज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ता तो फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता था.
वहीं तस्करी मामलों की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (DCP) निशित प्रिया ने बताया कि एसटीएफ (STF) की सूचना पर सिंघौल थाने की पुलिस ने अपने संयुक्त कार्रवाई में तहिती होटल के पास से एक तस्कर को चार देसी कट्टे के साथ धर दबोचा है.
DCP प्रिया ने आगे बताया कि दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. जबकि बीते दिन इसी इलाके में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या के आरोप में भी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों के आरोपियों को जेल भेजेने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…