पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए है. बढ़ती लूट-पाट व अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. तो वहीं प्रदेश की प्रशासन अपराध की घटनाओं में कमी के दावे करती दिखाई दे रही है. दिनदहाड़े लूट पाट का तजा मामला हाजीपुर का है. बिहार के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से करोड़ो के जेवर लूट कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये वारदात हाजीपुर के महुआ इलाके की महुआ बाजार की है. इलाके में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान पर दस की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस अपराधियों ने दुकान के मालिक और स्टाफ को बंधक बना कर दुकान की सभी ज्वेलरी लूट ली और मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं वारदात के बाद बेखौफ लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी लेते गए,
घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली SP मनीष व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. इस मामले में एसपी ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
वहीं, दुकान के मालिक ने बताया कि उनके जिंदगी भर की कमाई बेखौफ अपराधियों ने लूट ली है. अनुमान के मुताबिक, कुल मिलाकर लगभग डेढ़ करोड़ की लूट हुई है. बहरहाल, सरेआम हुई इतनी बड़ी लूट से व्यवसाइयो में दहशत का माहौल है.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।