लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बेटी को अपनी कैंसर पीड़ित मां का हालचाल पूछना महंगा पड़ गया. अब उस महिला का भतीजा ही उसकी जान का दुश्मन बन गया है. महिला ने कहा है कि उसे अपनी मां की सेहत के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है और उसके भतीजों ने […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बेटी को अपनी कैंसर पीड़ित मां का हालचाल पूछना महंगा पड़ गया. अब उस महिला का भतीजा ही उसकी जान का दुश्मन बन गया है. महिला ने कहा है कि उसे अपनी मां की सेहत के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है और उसके भतीजों ने उसे बम से उड़ाने की धमकी दी है. इतना ही नहीं उसने बीच बाजार में महिला का रास्ता रोका और उसके साथ बदसलूकी भी की. डरी हुई महिला ने पुलिस से मदद गुहार लगाई.
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बरेली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली प्रेमलता ने बताया कि उनकी मां विमला डेविट बदायूँ के सहसवान में रहती हैं और कैंसर से पीड़ित हैं। वह अपनी मां की सेहत के बारे में जानने के लिए हर दिन अपने भतीजे मैक्स और आशीष डेविड को फोन करती थीं। जब उसे पता चला कि उसकी मां की तबीयत खराब हो रही है और उसे अस्पताल ले जाने के बजाय घर पर ही रखा हुआ है तो उसने विरोध किया.
जब प्रेमलता ने इसका विरोध किया तो उसके भतीजे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। भतीजों की गालियों से तंग आकर प्रेमलता ने फोन रख दिया. इसके बाद वह कुछ सामान खरीदने बाजार चली गई। जब वह बाजार में थी तो उसके भतीजों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने को उतारू हो गए. उसके भतीजों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने शोर मचाकर मदद मांगी तो दोनों भतीजे वहां से भाग गए।
प्रेमलता का आरोप है कि वह न तो अपनी मां से मिल पा रही हैं और न ही उनसे बात कर पा रही हैं. वहीं उनके दोनों भतीजे उनके दुश्मन बन गए हैं. बाजार में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रेमलता के भतीजों ने उन्हें फोन किया और कहा कि वे उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे और बम से उड़ा देंगे. आरोपी भतीजे ने प्रेमलता को बताया कि उसके पीछे एक बड़ा गिरोह है. प्रेमलता ने अपनी शिकायत के दौरान इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें : Pakistan: पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर आतंकवादी हमला, 9 आतंकी ढेर