भोपाल: एमपी के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, इंदौर में एक 15 दिन के नवजात बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, इस नवजात को बेचने वाले उसके मां-बाप ने उसे साढे 5 लाख में देवास के दंपत्ति को बेच दिया था।
जिसके बाद इस व्यापार में सबको कमीशन मिलने के बाद बच्चे के माता-पिता को आधे-आधे पैसे दिए गए थे। बच्चे को बेचने वाले मां बाप ने उसे बेच कर उन पैसों से घर का सामान जैसे कि मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रिज और घरेलू सामानआदि खरीद लिया था.
गौरतलब है कि 15 दिन के मासूम बच्चे को खरीद फरोख्त का मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के एक इलाके का है। जहां पर एक दंपत्ति ने अपने बच्चे के जन्म से पहले ही उसका सौदा तय कर दिया था। जिसके बाद दोनों ने दलाल की मदद से अपना बच्चा साढे 5 लाख में बेच दिया और लोगों में कमीशन बँटने के बाददोनों पति-पत्नी ने आधे-आधे रुपये रख लिए.
दरअसल, इलाके में ही रहने वाले पति पत्नी के बीच अक्सर इस बच्चे को लेकर विवाद होता था। जब पत्नी गर्भवती थी तो उसका पति उस पर आरोप लगाता था कि उसकी पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है जिसके बाद विवाद जब हद से ज्यादा बढ़ा तो उन्होंने गर्भपात कराने का फैसला किया। लेकिन समय के चलते भी दोनों गर्भपात नहीं करा सके। इसी के बाद दोनों ने इस बच्चे को न पालने का फैसला किया और अपने ही बच्चे को बेचने की योजना बना ली। फिर दोनों पति-पत्नी ने एक अच्छे घर के दंपत्ति को अपना बच्चा साढे 5 लाख में बेच दिया।
पुलिस को जब इस बच्चे की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। पड़ताल के दौरान पुलिस ने देवास के दंपत्ति को भी गिरफ्तार किया था। दलालों को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…